नेशनल मीडिया प्रेस क्लब स्वतन्त्रता दिवस पर पत्रकारों, सदस्यों व पदाधिकारियों को तिरंगा यात्रा के लिए आमंत्रित करता है – राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के मुख्यालय पर संगठन पदाधिकारियों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में संगठन द्वारा निर्धारित किया गया कि स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को संगठन मुख्यालय से प्रातः 9 बजे बाइक/ कार द्वारा “तिरंगा यात्रा” निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए संगठन प्रशासनिक कार्यालय श्यामनगर तक जायेगी और वहां झण्डा रोहन करने के पश्चात धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, कानपुर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, कानपुर मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा, कानपुर जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, जिला प्रचार मंत्री सुहैल अंसारी, कानपुर देहात जिला मीडिया प्रभारी शिवकरन शर्मा, अमर वर्मा, राजकुमार, सुनील, हामिद हसन, एस के मिश्रा इत्यादि सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


