नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम का हुवा शुभारंभ व विशाल भंडारा का हुवा आयोजन

February 4, 2023 by No Comments

बोध ,प्रेम ,सेवा, नव कुंडी शतचंडी महायज्ञ व प्रवचन का आयोजन एवं विशाल भंडारा संपन्न हुआ !
आप सभी सनातन सनातनी प्रेमियों को यह बताते हुए हर्ष की अनुभूति हो रहा है गांव चक किशन दास कावल ज्ञानपुर भदोही में नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ धर्म सम्राट ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के पावन पुण्यतिथि एवं पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ धर्मार्थ एवं कल्याण हेतु एवं सनातन संस्कृति और संस्कार के उत्थान के लिए बसंत पंचमी से शुरू हुआ कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है प्रथम दिवस पर 21 आचार्य गण के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ विशाल शोभायात्रा प्रारंभ हुआ यात्रा हमारे ग्राम सभा के सभी माताओं बहनों और भाइयों के द्वारा निकाली गई जिसमें सभी का सहयोग रहा तथा श्याम को 3: बजे से सभी संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रवक्ता आचार्य श्री राज देव जी महाराज (भागवत भूषण)एवं डॉ नारायण स्वामी जी महाराज( मानस राज हंस व दार्शनिक)आचार्य शिवानंद एवं संत विद्वान के द्वारा उनके अमृत वचनों का आशीर्वाद मिला l कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर के (प्रबंधक) श्री राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने किया स्वागत करता अंजनी भट्ट , पूर्व ग्राम प्रधान व्यवस्थापक धर्मदेव भट्ट डायरेक्टर ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर एवं कपिल , सहयोगी पवन कुमार, अनिल, कुमार यज्ञ देव, मुन्ना , अनंत ,आराध्य, केशव माधव एवं मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती पुष्पा देवी ,श्रीमती नीलम , श्रीमती रेखा शर्मा aditi, खुशी ,साक्षी ,वर्षा, श्वेता, देविका, रंजना, एवं आदि लोग गांव के सभी समस्त ग्राम सभा की मातृशक्ति समस्त ग्राम वासियों ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में श्रीमती .मीना चौबे,( प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी )के संबोधन के साथ शुरू हुआ श्रीमती, मीना चौबे जी सनातन संस्कृति’ के उत्थान के लिए एवं ब्रह्मर्षि विश्वात्मा ,बावरा विद्या मंदिर के प्रांगण में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं महिला सशक्तिकरण तथा संस्कार युक्त जीवन जीने के लिए आपका मार्गदर्शन मिला तत्पश्चात डॉक्टर सुधीर मिश्र ,(ब्यूरो चीफ आज का प्रहरी राष्ट्रीय हिंदी दैनिक, एवं राष्ट्रीय संरक्षक वैदिक फाउंडेशन काशी )जी का संबोधन प्राप्त हुआ डॉक्टर , सुधीर मिश्र ने उपस्थित ब्रह्मर्षि ,विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर के सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि एक संस्कार युक्त छात्र ही एक अच्छा नागरिक एक अच्छा राजनेता एक अच्छा डॉक्टर एक अच्छा प्रवक्ता एक अच्छा इंजीनियर ,बन सकता है और सनातन संस्कृति को बचाने के लिए आपके द्वारा उद्बोधन मिला कार्यक्रम का संचालन पंडित अजय कुमार शर्मा तथा ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर की अध्यापिका ओं के द्वारा किया गया ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा सनातन संस्कृति के संदर्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष पूजा शतचंडी महायज्ञ का कार्यक्रम और विशाल भंडारा का आज संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापकों तथा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मदेव भट्ट और समाज सेवक के रूप में उपस्थित समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया विद्यालय परिवार की समस्त महिला एवं टीचर्स आदि उपस्थित रहे !श्रीमती बेबी श्रीवास्तव प्रिंसिपल (ब्रह्मर्षि विश्वात्मा विश्वात्मा बावरा विद्या मंदिर ध)र्मदेव भट्ट (मैनेजिंग डायरेक्टर) अंजना ,सादा ,श्रेया, मुस्कान ,तराना ,मुस्कान बानू ,आंचल ,नेहा, अंकिता ,विकास ,निशांत आज सभी का सम्मान गुरुदेव स्वामीनारायण के कर कमलों द्वारा किया गया! तथा मंच पर उपस्थित समस्त संत महात्माओं का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम की सफलता का श्री डॉक्टर स्वामी नारायण स्वामी जी ने अपने समस्त बावरा विद्या मंदिर के स्टॉप तथा गांव के सभी सम्मानित भाई और बहन एवं ग्राम वासियों को दीया और बढ़-चढ़कर के ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया !और बावरा विद्या मंदिर में अपना सहयोग करने के लिए भी कहा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं उसके जागरण के लिए इसमें धर्म मंच से महाराज जी का आशीर्वाद मिला कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान आदरणीय मुन्ना चाचा जी अंजनी भट्ट (पूर्व ग्राम प्रधान) आचार्य शिवानंद जी (कथावाचक )परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहेl कार्यक्रम के अंतिम रूपरेखा इस प्रकार रही श्री , राजदेव भट्ट (भागवत भूषण एवं धर्म प्रचारक )जी का आशीर्वाद मिला तथा आचार्य जी ने सब का आभार व्यक्त किया , तथा आपका आशीर्वाद मिला ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के प्रांगण में उपस्थित समस्त छायाकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया l तथा छायाकार बंधुओं का भी स्वागत एवं सम्मान पूज्य गुरुदेव जी के द्वारा हुआ! अंत में श्री राजेंद्र प्रसाद भट्ट (प्रबंधक बावरा विद्या मंदिर के संबोधन के साथ समाप्त हुआ आज के कार्यक्रम का मंच संचालन पंडित अजय कुमार शर्मा और ब्रह्मर्षि बावरा विद्या मंदिर के डायरेक्टर के द्वारा किया गया !
माता रानी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ऐसी माता रानी से प्रार्थना ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *