पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे दिनदहाड़े 52 लाख 33 हजार की लूट, हथियार के बल पर कर्मियों को बनाया बंधक, सीसीटीवी डीवीआर तोड़ अपराधी हुवे फरार, जाँच में लगी पुलिस
राजधानी पटना के बेउर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार 500 रुपए लूट लिए। घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। अपराधियों ने बैंक में लगा डीवीआर भी तोड़ दिया। 10-12 हथियारबंद अपराधी बाइपास पर अनिशाबाद रोड और बेउर मोड़ के बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आ धमके। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने तमंचा लहराया और बैंक के कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर से कैश रूम की चाबी ली। अपराधियों ने कैश रूम में रखे सारे रुपए बैग में भर लिए और भाग निकले। अपराधियों के भाग जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर आईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों ने गार्ड के साथ मारपीट की। अपराधियों की पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है बैंक ग्राहक नितेश मिश्रा ने कहा कि मैं पैसे निकालने के बाद उसे गिन रहा था तभी लुटेरे आ गए। मुझे खींचकर एक ओर ले गए। अपराधियों ने सभी ग्राहकों, बैंक कर्मियों और गार्ड को कोने में खड़ा कर दिया था। कुछ लोगों से अपराधियों ने कहा था कि हाथ ऊपर करके बैठे रहो। अपराधी गाली-गलौज कर रहे थे। अपराधियों ने पटक-पटक कर डीवीआर तोड़ दिया। एक अपराधी ने बैंक में घुसते समय मुझे पैसे गिनते देख लिया था। वह आकर बोला कि तुम्हारे पैकेट में पैसा है लाओ मुझे। मैंने कहा कि हम लोगों को क्यों लूट रहे हो पूरा बैंक तो लूट ही लिया मुझे तो छोड़ दीजिए यह सुन एक अपराधी ने मुझे दो थप्पड़ मारा और मेरे पैसे लूट लिए, मेरे पास 10 हजार रुपए थे। इसमें से कुछ पैसे बच गए हैं।बैंक ग्राहक राजेश कुमार ने कहा कि 10-12 की संख्या में अपराधी आए थे। अपराधियों ने कपड़े से चेहरा ढंक रखा था। लूट के दौरान कुछ अपराधियों के चेहरे से कपड़ा हटा भी था। अपराधी बोल रहे थे मैनेजर को गोली मार दो। वे मुझे भी गोली मारने की धमकी दे रहे थे। इसी दौरान एक अपराधी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे का तार काट दो। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे पास बैंक के सिक्यूरिटी मैनेजर का फोन आया और 52 लाख 33 हजार 500 रुपए की लूट की सुचना दी बैंक के लोग 10-12 अपराधी के वारदात में शामिल होने की बात कह रहे हैं। अभी हमलोग सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो इससे बाद ही अपराधियों की संख्या का पता चल पायेगा ।