पत्रकारों को मिला नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा सम्मानपूर्वक प्रमाणपत्र
पत्रकार बिना किसी प्रशासन के सहयोग के कोविद -19 महामारी के खात्मे के लिए रात दिन एक करके फील्ड में लगे हुवे है न कोई वेतन , न कोई बीमा, न कोई आर्थिक सहयोग फिर भी बिना किसी से सिकायत किये कोरोना हराने का जब्जा लिए मैदान में समाज और देश के लिए खड़ा है नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम् डी शर्मा ने आज सच्चे समाजसेवी योद्धाओ के उत्साह हेतु आज उन्हें सम्मानीय प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ! सम्मान पाने पत्रकारों में दैनिक उपदेश टाइम्स के प्रधान संपादक उमाशंकर त्यागी , ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज के यूपी हेड वीरेंद्र शर्मा , एबी लाइव news कानपूर संवाददाता गौरव सिंह , दैनिक अमर उजाला से खागा फतेहपुर तहसील संवाददाता पवन सिंह , पब्लिक स्टेटमेंट कानपूर के क्राइम रिपोर्टर चंद्रप्रकाश सिंह , अमर उजाला से तहसील डेरापुर कानपूर देहात संवाददाता मुकीद अहमद , वरदान इंडिया न्यूज से कानपूर संवाददाता सचिन मिश्रा , वरदान इंडिया न्यूज़ दिल्ली संवाददाता अजय सिंह, दैनिक जागरण संवाददाता महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे डिजिटल तरीके से प्रमाणपत्र दिए गए