पुरानी EVM से हुआ निकाय चुनाव
May 11, 2023
No Comments
कानपुर। द्वितीय चरण में सम्पन्न हुआ निकाय चुनाव ।आज सुबह से ही वार्ड 70 के विवेकानन्द पोलिंग में वोटरों को दिक्कत आ रही थी। निर्धारित समय से देरी से सुरु हुई वोटिंग उसके साथ ही बूथ संख्या 1142 की EVM दिन में 4 बार बन्द हुई जिससे वोटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा गर्मी में बार मशीन खराब होने से वोटर बिना वोट डाले भी चले गए जिससे प्रत्यशियों और जनता ने हंगामा सुरु कर दिया बार बार खराब होती मशीनों से वोटिंग में कमी को देखते हुए सभी प्रत्याशी नाराज़ होते नज़र आये सूचना पाते ऐ सी एम फ़ास्ट ने निरीक्षण कर पूरा जायजा लिया और प्रत्याशी को संतुष्ट करते हुए वोट प्रक्रिया सम्मान करवाई।



Share This:-