पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
कानपुर – पुलिस आयुक्त ने अपने परिजनों पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कानपुर पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के.स्वर्णकार ने दीप प्रज्वलित कर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया जन्माष्टमी के कार्यक्रम में एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार मौजूद रहे।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के. स्वर्णकार ने अन्य अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर नगर में मंदिर पर भजन कीर्तन कर जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के. स्वर्णकार व संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी ने प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी।
