पुलिस कमिश्नरेट पखवारे में 94 अभियुक्तों को सजा व 517 वारंटी अरेस्ट

September 7, 2023 by No Comments

पुलिसकर्मी इसी भाव व कर्तव्य के प्रति लगन से वचनबद्ध होकर निरंतर करें कार्य : पुलिस आयुक्त

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार और शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अभियुक्तों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने को लेकर अपने संकल्प पर काम करने में तत्पर है पखवारे भर में हुई कार्यवाही के आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं पखवारे की बात करना इसलिये जरूरी है कि नवागत पुलिस आयुक्त डा.आर.के.स्वर्णकार ने 20 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया काम संभालते ही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को फुल एक्शन में रहने के लिये एलर्ट कर दिया था। अपने पहले कार्य दिवस यानि सोमवार 21 अगस्त से ही पुलिस आयुक्त ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी इसके बाद जो परिणाम निकले उस पर गौर करें कि दिनांक 21.8.23 से 5.9.23 तक 46 वादों को निर्णित कराया जिसमें 94 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई साथ ही पुलिस आयुक्त के निर्देशन में दिनांक 25.8.23 से 6.9.23 तक एनबीडब्ल्यू में 517 वारंटी, वांछित में 835 व 11 इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया देश भर में चर्चित चौबेपुर का बिकरू कांड जिसमें 8 पुलिसकर्मियों का बलिदान हुआ उस जघन्य हत्याकांड के 30 दोषियों पर भी मंगलवार 5 सितंबर को न्यायालय का फैसला आ गया, जिसमें पुलिस द्वारा की गई प्रबल पैरवी से हत्याकांड में शामिल कुख्यात विकास दुबे के 23 गुर्गों और मुकदमें के अभियुक्तों को 10-10 साल का कारावास और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना हुआ पुलिस आयुक्त डॉ. आर.के. स्वर्णकार ने सभी पुलिसकर्मियों को इसी भाव व कर्तव्य के प्रति लगन से वचनबद्ध होकर निरंतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *