प्रदेश में खिलाड़ियों का चयन जिले के लिए गर्व की बात है- प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन उ०प्र० शासन श्री के रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में पुलिस लाईन के सभागार में डी०सी०ए० जालौन की 53वीं वार्षिक बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन की नयी कार्यकारणी के गठन पर चर्चा हुई।
एसोसिएशन के तीन वर्षीय चुनाव में प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन उ०प्र० शासन श्री के रविन्द्र नायक को अध्यक्ष चुना गया, चार उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष निरंजन आईएएस, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चंद्र भैया जी, सुरेश निरंजन, विनोद चतुर्वेदी सचिव पद के लिए विकास कुमार शर्मा, दो ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए विनय कुमार और हरेंद्र विक्रम सिंह विभिन्न एकेडमियों से 7 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।प्रमुख सचिव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के लिये प्रोत्साहित किया जाये ताकि जनपद के खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके।
यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू ने बताया कि इस वर्ष भी जनपद में ऑल इंडिया और स्टेट टूर्नामेंट आयोजित होगा जिसमें इस बार का ऑल इंडिया एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट साबित होगा।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *