फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच तो शुरू होती है मगर ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है – एडवोकेट शिवानी जैन
जिला सचिव अलीगढ़ भारत स्काउट और गाइड/ प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा झूठा बयान,कि जिला संगठन आयुक्त, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर नियुक्तियां लखनऊ से
शिवानी जैन एडवोकेट ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिंक फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर 2022 में अमर उजाला समाचार पत्र में जिला सचिव अलीगढ़/ प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा यह कहा गया कि जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट और गाइड में नियुक्तियां लखनऊ से हुई है।
मगर नियुक्ति पत्रों ने खोल दी पोल।
क्योंकि उन पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने के बजाय जिला सचिव अलीगढ़ /प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा नियुक्ति पत्रों में हस्ताक्षर कर दिए गए।
यहां से शुरू हुआ खेल फर्जीवाड़े का।
और अमर उजाला में झूठा बयान दिया गया की नियुक्ति हुई है लखनऊ से।
प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्रांक संख्या सीजी-109/114/970/2020-2021 दिनांक 2 दिसंबर 2021 के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के नियम 115 व नियम 117 के अनुसार उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां होनी थी।
मगर सभी सरकारी प्रधानाचार्य हैं। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उपरोक्त नियुक्तियां कर दी।
जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज इंदू सिंह जी, जिला आयुक्त स्काउट प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ श्री अंबुज जैन की मिलीभगत से यह नियुक्तियों का खेल संभव हो पाया।
रविंद्र कुमार शर्मा जिला संगठन आयुक्त जिला हाथरस भारत स्काउट और गाइड 25 जुलाई 2005 से स्थाई रूप से नियुक्त थे। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की पत्रांक संख्या
सी जी-76/17/2007-08 दिनांक 12 -09-2007 के अनुसार जिला संगठन आयुक्त पद पर किसी भी सरकारी प्रधानाचार्य एवं सरकारी अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा सकती।
उपरोक्त पद पूर्णकालिक है। और मानदेय भी है।
मगर एक षड्यंत्र के तहत जिला संगठन आयुक्त पद पर एक सरकारी सहायक अध्यापक श्री मानक चंद्र इंटर कॉलेज लाडपुर हाथरस को बना दिया गया। जबकि नियम विरुद्ध है। जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की।
दुखद घटना यह हुई कि जिला सचिव भारत स्काउट गाइड जिला अलीगढ़ प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी ने अपने हस्ताक्षर करके उपरोक्त पदों पर नियुक्त कर दिया। जबकि नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे।
फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच तो शुरू होती है। मगर ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि जांच कर तत्काल नियुक्तियों को रद्द करें।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
