बाल संरक्षण हेतु स्वयंसेवी संस्थानों ने संचालित किया बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम, देश व समाज के लिए बच्चो को सुरक्षित रखना सभी का है दायित्व!
भारत में बढ रहे बाल अपराध को देखते हुए समाजसेवी संस्थानों ने संचालित किया जागरूकता कार्यक्रम !
आज समाज में बढ रहा बाल शोषण समाज और देश का मान घटा रहा है बच्चे देश का भविष्य है और संसार की वह धरोहर है जो संसार व दुनिया का निर्माण करते हैं आज समाज में जिस तरह अपराध बढ रहा है मानो दुनिया नष्ट हो रही हैं आज इस अपराध की रोकथाम हेतु बच्चो को जगह जगह जागरूक कर रही स्वयंसेवी संस्थाये जैसे अनमोल उपहार सेवा फाउन्डेशन समस्तीपुर, बिहार, पहल फाउन्डेशन छिदवारा,मध्यप्रदेश, आईना फाउन्डेशन वाराणसी, कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति कानपुर, सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट सन्तकबीर नगर, कामदगिरी जन कल्याण संस्थान बांदा, मर्सी फाउन्डेशन कालाहन्डी, उड़ीसा, चंदन ग्रामोद्योग समिति मिर्जापुर, कात्यायनी चैरिटेबल ट्रस्ट जालौन , आसरा मुजफ्फरपुर बिहार, सागर सोसाइटी बिजनौर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सेवा संस्थान हरजाई, फैयाज फलानी फाउन्डेशन किशनगंज बिहार का समस्त शासन प्रशासन एवं बच्चो के माता पिता हर सम्भव तन मन धन से मदद करे ताकि बच्चो मे जागरूकता आ सके और हमारे देश के बच्चे सुरक्षित रह सके इस मुहिम को तेज व प्रभावी बनाने हेतु सभी लोग अपने अपने स्तर से मदद करे !
आज जागरूकता कार्यक्रम में अनमोल उपहार सेवा फाउन्डेशन समस्तीपुर, बिहार तथा पहल फाउन्डेशन छिदवारा,मध्यप्रदेश ने India Against Child Abuse कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई! ऐसे समाज सेवी संस्थाओ का देश मे सम्मान होना चाहिए! अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन देश और समाज के लिए जो कुछ समय निकाले वह महा पुरूष होता है!