भागीरथी प्रिंटिंग हब डेवलपमेंट व वेब डिजाइन का हुआ उद्घाटन
आज भागीरथी प्रिंटिंग हब development for web design का उद्घाटन नदेसर होटल ताज के सामने एवं BMart के बगल में जिला वाराणसी में संपन्न हुआ उद्घाटन श्री रामचंद्र सेठ पूर्व स्टेशन मास्टर के कर कमल से संपन्न हुआ यह भागीरथी प्रिंटिंग हब हर तरह के प्रिंटिंग से संबंधित वेब डिजाइनिंग, विजिटिंग कार्ड, सन बोर्ड, स्क्रीन प्रिंटिंग, आदि एक छत के नीचे सभी ग्राहकों को उपलब्ध करने की एक नई सोच के साथ इस हब का उद्घाटन किया गया: इस प्रिंटिंग हब के मालिक सतीश कुमार सेठ व गोकुल सिंह ने कहा कि हम सभी वाराणसी के ग्राहकों को एक छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे तथा मार्केट से कम से कम रेट में सुविधाए देंगे उद्घाटन में मुख्य रूप से पीयूष मिश्रा मिथिलेश चौबे, बी डी पांडे, विनोद सिंह यादव, सतीश कुमार, भोलानाथ सेठ, शंभू नाथ सेठ, कैलाश नाथ सेठ, अवधेश सिंह, सतीश सिंह, रंगनाथ आदि उपस्थित रहे //
