भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा प्राथमिक कन्या विद्यालय पिशाच मोचन पर किया गया कन्या पूजन कार्यक्रम

October 21, 2023 by No Comments

भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से प्राथमिक कन्या विद्यालय पिशाच मोचन पर नवरात्रि के उपलक्ष में कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया। नवदुर्गा स्वरूप छोटी-छोटी कन्याएं नवरात्र में दुर्गा मां के प्रतीक के रूप में जानी जाती हैं। सर्वप्रथम मां भारती स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए वंदे मातरम कराकर कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय जी ने आए हुए सभी शाखा सदस्यों का स्वागत एवं उद्बोधन दिया। छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन श्रद्धा शाखा के भैया एवं भाभियों द्वारा चुनरी ओढाकर उन्हें फल, मिठाई, पेंसिल, रबर, रुमाल, कॉपी, बॉक्स टिफिन ,हलवा ,पूरी इत्यादि सामग्रियों का वितरण नवदुर्गा स्वरूप छोटी-छोटी कन्याओं के बीच में किया गया।उसके उपरांत नव दुर्गा स्वरूप छोटी कन्याओं की आरती की गई एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया *गया। उपस्थित सदस्य में जिला समन्वयक वरिष्ठ वाराणसी योगेश कुमार श्रीवास्तव विनीता श्रीवास्तव जी , अमृता पांडेय जी, वरिष्ठ सदस्य राकेश जैन जी सविता जैन जी, वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र सिंह जी कुसुम सिंह जी, डॉक्टर रत्नेश चंद्र अग्रवाल एवं आशा रौनियार जी, सहसचिव गोपाल जी अग्रवाल एवं सरिता अग्रवाल जी, *छाया श्रीवास्तव जी, शाखा की सदस्य दीपमाला सिंह जी ,एवं महिला संयोजिका नीतू यादव* जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *