मंदिरों पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – महापौर
कानपुर/- अपनी पहली पारी में रामजानकी मंदिर का कब्जा हटाने के लिये जी जान से जुटने वाली शहर की मेयर प्रमिला पांडे दिन भर पर सोशल मीडिया पर छायी रही मुस्लिम क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक मामला सामने आने के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार से अनुरोध करूंगी कि मुस्लिम हिंदू का मकान न खरीद सके उन्होंने यहां तक कहा हकी मंदिरों में कब्जों को लेकर मुस्लिमों की मानसिकता बेहद खराब है इस परा कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए मेयर ने कहा मैंने 125 मंदिर चिह्नित किए गए थे, जिस पर पूरी तरह से मुस्लिमों के अवैध कब्जे मिले थे मंदिरों को कब्जामुक्त कराकर रहूंगी जमीनों पर अवैध कब्जे पूरी तरह से खाली होने चाहिए मेयर प्रमिला पांडेय ने मंदिरों पर हो रहे कब्जों को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने अभियान छेड़ दिया है मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर वह मुंशीपुरवा पहुंची यहां पर हनुमान मंदिर के चारों ओर हो चुके अवैध कब्जों को देखकर मेयर का पारा चढ़ गया यहां 5 मकान मंदिर की तरफ बड़ा छज्जा और खिड़किया खोले हुए थे भगवान हनुमान की मूर्ति के पास ही रोजाना कूड़ा फेंका जा रहा था महापौर ने सभी कब्जा धारकों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई वहीं पास ही स्थित नगर निगम पार्क में अवैध तरीके से मुंशीपुरवा धर्मशाला कैंपस में 2 मंजिला मकान बना लिया था महापौर ने इसको भी गिराने के आदेश दिए महापौर के मुताबिक ये मकान करीब 20 साल पहले शिवमूरत का था उन्होंने मोहम्मद इकलाख को बेचा था उस वक्त तय हुआ था कि मंदिर की तरफ न तो कोई दरवाजा खोला जाएगा और न ही कोई खिड़की खुलेगा अब मो. इकलाख के परिवार ने मंदिर की तरफ दरवाजा भी खोल दिया और बड़ा छज्जा भी बाहर खोल दिया वहीं पास ही स्थित कुएं को भी कब्जाने की नियत से कूड़ा फेंकने लगे इसको लेकर की गई शिकायत पर महापौर मौके पर पहुंचीं उन्होंने हिदायत दी कि दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।
