महाविद्यालय अलीगढ़ में डॉ कंचन जैन की सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु निष्कासन का लगाया आरोप

शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि धर्म समाज महाविद्यालय की सरकारी प्रोफेसर डॉ अंजना जी द्वारा प्रतिष्ठित महाविद्यालय में फोन पर स्वयं को नोडल अधिकारी भारत स्काउट गाइड एक प्राइवेट एनजीओ का बतलाते हुए डॉ कंचन जैन को भारत स्काउट गाइड प्राइवेट एनजीओ से “निष्कासित” बताते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। सरकारी प्रोफेसर डॉ अंजना जी से धर्म समाज महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में मिलने पर उन्होंने यह बात स्वीकारी है कि उन्होंने ऐसा कहा है। मगर लिखित में कोई भी आदेश की कॉपी या अन्य कोई दस्तावेज होने से इनकार किया है। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री राकेश कुमार सैनी जी जो कि 31मार्च 2023 तक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के अधिकारी थे।
उन्होंने स्पष्ट कहा है ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं है। ना ही कोई दस्तावेज इस तरह का लिखित में है।आपकी मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र रनिंग पोजीशन में है और आप उसकी गाइड कैप्टन हैं।
1 अप्रैल 2023 से नवनियुक्त सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्रीमती नेहा कटियार से मिलने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी उनके संज्ञान में नहीं है।
आप सभी से अनुरोध है कि डॉ अंजना जी सरकारी प्रोफेसर समाज महाविद्यालय अलीगढ़/प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड की नोडल अधिकारी
लिखित में कारण अवगत कराएं कि उन्होंने इस तरह का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय में स्टेटमेंट क्यों दिया ,जिससे कि समाज में डॉ कंचन जैन छवि को ठेस पहुंची।
1-आप सभी विद्वान जनों से अनुरोध हैं कि डॉ कंचन जैन आप सभी की बेटी के समान है, कृपया मानवीय दृष्टि से बताएं किसी दस्तावेज के ना होने की स्थिति में यदि एक सामाजिक संस्थान में कोई झूठे तथ्य प्रस्तुत करता है एवं समाज में दुष्प्रचार करता है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध आप आप सभी विद्वान जन क्या कार्रवाई करेंगे ?
2-आप इस क्षण के लिए यह मान ले कि यह बात आपकी बेटी के लिए कही गई है तो आपकी बेटी सामाजिक एवं व्यक्तिगत छवि को धूमिल होते हुए देखे या ऐसी स्थिति में क्या करें? अवगत कराएं।
आपकी बेटी विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की महानगर अध्यक्ष, मां सरस्वती शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष, अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष, समर्पण महिला उत्थान समिति की जिला उपाध्यक्ष, टीम मोदी सपोर्टर एसोसिएशन की जिला महासचिव, श्रीराम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टीट्यूट की काउंसलर, मिशन शक्ति माननीय मुख्यमंत्री जी की अनूठी पहल, सरकारी योजना का प्रचार प्रसार एवं शोध, तीर्थंकर महावीर स्मृति केंद्र शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ की सदस्य आदि सामाजिक संस्थानों में एवं संस्थाओं में सक्रिय तौर पर जुड़ी हुई हैं।
प्रबंधक मां सरस्वती शिक्षा समिति इं विपिन कुमार जैन , अंजू लता जी तहसील प्रभारी सार्क फाउंडेशन,
श्री राम अकाउंट्स एंड लां इंस्टिट्यूट के निर्देशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, राजेश जी संरक्षक मां सरस्वती शिक्षा समिति, आदि विद्वान जनों ने भारत स्काउट और गाइड के सभी उच्चाधिकारियों से विभागीय कार्यवाही की मांग की।
शिवानी जैन एडवोकेट
ब्लॉक ऑफिसर

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *