मिडास परिवार द्वारा बाथरूम सिंगर आगाज कनपुरियों का दूसरा ऑडिशन का धूमधाम से हुवा आयोजन

दिनांक 16/04/2023 दिन रविवार को मिडास परिवार द्वारा बाथरूम सिंगर आगाज कनपुरियों का दूसरा ऑडिशन का आयोजन होटल रोजवुड स्थित बर्रा -2 निकट सचान गेस्ट हाउस में किया गया ! जिसका संचालन उपेंद्र मिश्रा (सी.एम.डी. मिडासमल्टी प्राइवेट लिमिटेड) व शैलेंद्र पांडे , शैलू भैया (नमो नमो फाउंडेशन) द्वारा किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि ज्योति बाबा (नशा मुक्ति केंद्र) रहे और जिसमें जज के रूप में रिचा मौर्य , अमन शिवहरे , ललित कश्यप , विनोद सैनी , सत्येंद्र अंदाज , पूजा साहनी , रोज सिंह , शोभा मिश्रा आदि रहे और संचालन कर रहे उपेंद्र मिश्रा जी ने बताया कि आज लगभग 450 से ज्यादा लोगों ने ऑडिशन दिया और इसका फाइनल 21 जून को निराला ग्राउंड में किया जाएगा और कोमल गुनानी व आस्था पांडे द्वारा स्पेशल परफॉर्मेंस दी गई ! जिसमें अखिल खरे , निशा अग्रवाल , पूजा सक्सेना , बिंदु अग्रवाल , आदित्य पोद्दार , कमल जीत सिंह बग्गा, प्रीति सोनकर, इक़बाल कौर, अखिलेश अग्निहोत्री, सुबोध आर्या, विजय वैद्य जी, अंकुश खुललर, सुनीता शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, कोला भाई, विनीता अग्रवाल , प्रीति रंजन , पिंकी सिंह , अचिन अरोड़ा (पत्रकार)आदि लोग मौजूद रहे !

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *