मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
कालपी/जालौन – कालपी शनिवार को तहसील कंपाउंड कालपी में वन विभाग कालपी के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी के के सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी संजय यादव की मौजूदगी में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाकर धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विचार प्रकट करते हुए बताया कि “वृक्षों के बिना मानव का जीवन अधूरा है अगर हम वृक्ष नहीं लगाएंगे तो पर्यावरण का नाश होगा इसलिए धरती को हरा-भरा करने के लिए सभी लोग पौधे रोपित करके शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने के लिए संकल्पित रहे ।”
कार्यक्रम में मन्ना सिंह चौहान, हरिओम यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
वृक्ष धरा के भूषण हैं व हरे भरे आभूषण है ।