मोडासा की शान प्रवीण परमार जी “गुजरात विशेष सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट भूषण पुरस्कार” से सम्मानित
अरावली जिले के मोडासा की शान प्रवीण परमार सामाजिक सेवा द्वारा गुजरात विशेष सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट भूषण पुरस्कार से सम्मानित ।
Vardan India News (247)*
सेवा परमो धर्म, गीता में श्री कृष्ण द्वारा कहा गया है कि कर्म करना चाहिए, फल देना आपके हाथ में है, फल देना भगवान के हाथ में है, सौराष्ट्र के मूल निवासी श्री कृष्ण के उपदेश का पालन करना, जहाँ कर्म का अर्थ है सेवा, सौराष्ट्र का अर्थ है सत, शुरा और सेवा, सौराष्ट्र के एक विशेषज्ञ कई वर्षों से साबरकांठा ने अरावली जिले के भीतरी इलाकों के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोडासा को अपनी कर्मभूमि माना है, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सेवा लायंस क्लब ऑफ मोडासा, जायंट्स मोडासा के साथ-साथ विभिन्न सेवा संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक संस्थानों, धार्मिक संगठनों, संघों, मोडासा में विभिन्न पदों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जीव दया, रक्तदान, जल पर्व, में विभिन्न सेवाएं गरीब विधवाओं को राशन किट, कपड़े, भूखे को भोजन, मानवीय एवं प्राकृतिक आपदा भूकंप, चक्रवाती तूफान, बाढ़ आपदा, कोविड-19 लॉक डाउन प्रदान
प्रवीणभाई परमार की नेक सेवा गतिविधियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, प्रशासन, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, संगठनों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शील्ड, पिन, पुरस्कार, सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है। कोविड-19 लॉकडाउन के लिए ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा गुजरात विशेष सम्मान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संवाददाता भरत ठाकोर वरदान इंडिया न्यूज परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

