राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक सामाचार “आज का प्रहरी” के वाराणसी कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

August 12, 2023 by No Comments

वाराणसी – दिनांक 11 अगस्त 2023  को आज का प्रहरी ( राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ) के क्षेत्रीय कार्यालय का डी 57/58, कस्तूरबा नगर, सिगरा वाराणसी में उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में वाराणसी के जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः पूजन अर्चन से किया गया तत्पश्चात हवन कर कार्यालय का शुद्धिकरण पूर्ण किया गया । आदरणीय पण्डित गोविन्द मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पूरे विधि विधान से पूजा हुई। पूजन में मुख्य जजमान आज का प्रहरी, वाराणसी के ब्यूरो चीफ डॉ. सुधीर मिश्रा जी व श्रीमती शारदा मिश्रा जी रहे । कार्यक्रम को पूरे योजनाबद्ध तरीके से किया गया । तत्पश्चात आज का प्रहरी के संस्थापक श्री सन्तोष दूबे जी भारत माता मिशन के पीठाधीश्वर स्वामी विवेक चैतन्य महाराज जी द्वारा रिब्बिन काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में श्री मुकेश दूबे जी, मनोरंजन मिश्रा जी ( सह – प्रकाशक, आज का प्रहरी ), आशीष शुक्ला जी ( ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश), वैष्णवी परमार जी ( जन सम्पर्क अधिकारी, आज का प्रहरी ), अजय शर्मा जी ( रिपोर्टर, आज का प्रहरी ), आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया। राम प्रकाश दुबे जी ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ), श्री अवधेश पाठक जी, श्री हनुमंत पाण्डेय जी, श्रीमती भावना विश्वास जी, नवीन चंद्र दुबे, शिव प्रताप गुप्ता, अरविंद दूबे, राहुल दूबे, धीरेंद्र शुक्ला, नागेश शुक्ला, रंजन दूबे, बिहार से विशेष रूप से प्रसिद्ध समाज सेवी पप्पू सिंह जी की गरिमाई उपस्थिति रही । श्री धर्मेन्द्र दुबे, श्री अजीत पाठक, चंदन जी, रमेश यादव, घनश्याम सिंह, सन्तोष चतुर्वेदी, अजय त्रिपाठी, दीक्षांत मिश्रा, ज्ञान कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, राजेश मिश्रा, अनिल कुमार दीक्षित, कमलेश सिंह, गौरव सिंह, शिवप्रकाश गुप्ता, अरविंद दूबे, अजय त्रिपाठी, नवीन चन्द्र दुबे राहुल दीपशिखा प्रियंक पांडे संतोष शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ती मौजूद रहें । कार्यक्रम में भविष्य में आज का प्रहरी के क्षेत्रीय विस्तार को लेकर किए जा रहे “आज का प्रहरी” के समुचित परिवार ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *