वयोवृद्ध अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी डॉ सुरेंदर सिंह रैय्यत को खेल रत्न से किया गया सम्मानित

August 28, 2022 by No Comments

A2Z ब्रांड कम्युनिकेशन ग्रुप ने खोखो एसोसिएशन कानपुर के साथ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल दिवस का आयोजन केके इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर नगर में 28 अगस्त 2022 को आयोजित किया जिसमे कार्यक्रम के आयोजक गण अखिल खरे और निशा अग्रवाल ने बताया की A2Z ब्रांड कम्युनिकेशन ग्रुप द्वारा इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र सिंह रैयत को खेल रत्न की उपाधि से नवाजा साथ ही शहर की अन्य खेल प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया , कार्यक्रम के सह मुख्य अतिथि माहेश्वरी बाबूलाल सारदा , अनिल जैन , मनोज शुक्ल “महाकाल” जी थे जिन्होंने डॉ सुरेंद्र सिंह रैय्यत जी को खेल रत्न के रूप में सम्मान दिया …….कार्यक्रम में खो खो एसोसिएशन के भूपेंद्र सचान , प्रदीप विश्वकर्मा , मोनिका सिंह , निशा तोमर , रक्षा चतुर्वेदी और इंडियन मास्टर एथेलेटिक एसोसिएशन के विनय अवस्थी, राजेश सिंह, नीरज शर्मा , जुडो नेशनल प्लेयर अंजलि शर्मा , कृष्णा शर्मा इत्यादि को खेल प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की विशेष गतिविधि विभिन्न खेल में अलग अलग स्कूल के बच्चो ने प्रतियोगी के रूप में भाग लिया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के के कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंह , उपेंद्र मिश्रा , कृष्णा शर्मा , दिलीप पांडेय , गौरव खन्ना , मनोज मिश्रा , मुकेश श्रीवास्तव , हनुमान सिंह इत्यादि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई I
सधन्यवाद

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *