शादी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते कॉल सेंटर संचालिका सहित तेरह गिरफ्तार

October 4, 2022 by No Comments

थाना सिविल लाइन, थाना गांधी पार्क, साइबर सेल व महिला थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को ऑन लाइन शादी का झांसा देकर ठगी करने बाले गिरोह का भंड़ाफोड़कर मथुरा नगर व गोपी मिल कम्पाउंड में अवैध रूप से संचालित मैट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कॉल सेंटरों पर छापामार कार्यवाही कर मैट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कॉल सेंटरों की संचालिका सहित बारह महिलाओं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों स्थानों से छह पीसी, छह सीपीयू, आठ मोनिटर, दो प्रिंटर,  छह कीबोर्ड, दो राउटर, 37 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, तीन चैक बुक, एक एटीएम कार्ड, 51520 रूपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। थाना क्वार्सी, दीपिका निवासी सारसौल थाना बन्ना देवी, नमृता निवासी इन्द्रानगर थाना देहली गेट को गिरफ्तार कर मौके से छह सीपीयू, आठ मोनिटर, एक प्रिंटर, छह कीबोर्ड, एक राउटर, तीन स्मार्ट फोन, दस कीपैड फोन, 6300 रूपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।इसके उपरान्त टीम ने गांधी पार्क क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल के निकट गोपी मिल काम्पाउंड में कॉल सेंटर संचालिका मालती द्वारा संचालित दूसरे कॉल सेंटर पर छापेमार कार्यवाही कर मौके से सिदरतिल मुन्ताह पुत्री कफील अहमद निवासी तुर्कमान गेट कोतवाली, कनिका शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा निवासी सूर्य सरोवर थाना क्वार्सी, मधु राजपूत पुत्री भवर सिंह राजपूत निवासी आईटीआई रोड बरौला थाना सिविल लाइन, स्नेहा सिंह पुत्री जयंती प्रसाद निवासी बर्ड बैंक कालौनी थाना क्वार्सी, सुमाईला पुत्री हनिल उर्फ गुड्डू निवासी गली 4 जीवनगढ़ थाना क्वार्सी को गिरफ्तार कर मौके से तीन चैक बुक, एक एटीएम, विभिन्न कम्पनियों के 28 सिम कार्ड, 24 मोबाइल फोन, 6पीसी एक प्रिंटर, एक जीओ फाइबर राउटर सहित अन्य सामान बरामद किया है। मौके से तीन चैक बुक, एक एटीएम, विभिन्न कम्पनियों के 28 सिम कार्ड, 24 मोबाइल फोन, 6पीसी एक प्रिंटर, एक जीओ फाइबर राउटर सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मौके पर पाये गये साक्ष्यों के आधार पर जानकारी हुयी है कि कॉल सेंटर में लड़कियों को ऑन लाइन वैवाहिक पंजीकरण कराने के लिये विभिन्न लोगों को फोन करने के लिये टेªनिंग दी जाती थी।वहीं सिविल लाइन पुलिस में धारा 420 व 66 आईटी एक्ट में सात महिला सहित आठ लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के अलावा गांधी पार्क थाने में पांच अभियुक्ताओें के विरूद्ध धारा 420 व 66 आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर विधिक कार्यवाही करते हुये सभी को जेल भेज दिया गया है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *