शादी के तीन घंटे बाद बच्चे को जन्म देकर दुल्हन बनीं मां, लोग हुवे हैरान ।
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रेमी-प्रेमिका का अजीबोगरीब एक मामला सामने आया है जहां सालों से प्यार में पड़ी युवती ने प्रेमी से शादी करने की बात कही थी। समय बीतने के बाद भी जब प्रेमी ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह प्रेमी के घर में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब लोगों को प्रेमिका के प्रेमी के घर में घुसने की खबर मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और प्रेमी-प्रेमिका दोनों को चौकी पर ले आई। चौकी में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर दोनों की शादी पर सहमति बनी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई। शादी के तीन घंटे बाद ही लड़की के पेट में दर्द हुआ। उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया जहां प्रेमिका ने बेटे को जन्म दिया। आपको बता दें कि प्रेम प्रसंग के दौरान जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो प्रेमिका गर्भवती हो गई थी।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी युवती का पिछले कई सालों से गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक ने कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जिसके चलते प्रेमिका गर्भवती हो गई। लड़की ने अपने परिवार को पूरे मामले के बारे में बताया। लड़की और उसके परिवार ने युवक पर शादी के लिए कई बार दबाव बनाया लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुआ।
शनिवार सुबह युवती प्रेमी के घर पहुंची और घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। युवती को देख प्रेमी युवक व उसके परिवार के होश उड़ गए। प्रेमी युवक के घर के बाहर युवती के परिजनों व गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने युवक के घर का दरवाजा खुलवाया लेकिन युवती प्रेमी के घर से निकलने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने युवती को समझाया और युवक व दोनों पक्षों के लोगों को मदन चौकी बुलाया. पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोग गांव पहुंचे और गांव के आधार पर युवक और उसकी प्रेमिका की शादी करा दी।
