शामलिया ठाकोर के दर्शन के साथ ही चला जिला कलक्टर की उपस्थिति में सफाई अभियान

गुजरात (अरावली) यात्राधाम सफाई अभियान के तहत आज राज्य भर के विभिन्न यात्राधामों में सफाई अभियान शुरू किया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष लालसिंह चौहान, भिलोदा विधायक श्री पी. सी। बरंडा की भागीदारी से सफाई अभियान की शुरुआत की गयी जिसमें शामलाजी परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया. जिला कलक्टर श्री प्रशस्ति पारिक, जिला विकास अधिकारी श्री कमल शाह, डीआरडीए निदेशक श्री आर. एन। कुचरा एवं जिले के पदाधिकारी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे और जिले के नागरिकों से सफाई करने का अनुरोध किया ।

अरवल्ली मोडासा रिपोर्टर। भरत ठाकोर के साथ वरदान इंडिया न्यूज की लाईव रिपोर्ट अपनी आस पास की खबर के लिये संपर्क करे 9974171490

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *