श्री सीआर पाटिल साहब के 69वें जन्मदिन के अवसर पर सर्वरोग निदान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
March 17, 2023
No Comments
भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एवं नवसारी लोकसभा सांसद श्री सीआर पाटिल साहिब के 69वें जन्मदिन के अवसर पर सूरत जिला भाजपा ने अकालामुखी हनुमान मंदिर कदोदरा में सर्वरोग निदान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और कुपोषित बच्चों को एक भुगतान के साथ पोषाहार प्रदान किया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बहनों को सालाना प्रीमियम किट के साथ-साथ टीबी के मरीजों को पोषण आहार किट वितरण जैसे विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सूरत जिले के प्रभारी श्री भरतभाई राठौर, महामंत्री श्री योगेशभाई पटेल, कडोदरा नगर पालिका के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकुरभाई देसाई, जिला भाजपा नेता, निर्वाचित प्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. भारी संख्या में मौजूद।


Share This:-