संगठन से जुड़े अधिवक्ता साथी नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के साथ हर पीड़ित व जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार है – एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर
कानपुर –
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की बैठक कानपुर मुख्यालय पर आयोजित की गई जिसमें सभी पत्रकार अधिवक्ता व समाजसेवियों को संगठित रहने की सलाह दी गई इसके साथ ही संगठन के प्रत्येक बैठक व कार्यक्रम के साथ साथ चल रही निशुल्क कानूनी जानकारी की कक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए कहा गया ताकि सभी को अपने अधिकार कर्तव्य के विषय में अच्छे से ज्ञात रहे ताकि वह अधिकारियों से लेकर समाज के बीच अपनी बात आसानी से रख सके और कहीं पर हिचके नहीं । आज की बैठक में दो अधिवक्ता साथी एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार राजपूत व एडवोकेट जीतेंद्र त्रिवेदी ने सदस्यता ग्रहण करते हुए हर्ष महसूस किया और हर मोड़ पर संगठन से जुड़े सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने की बात की वहीं संगठन में अधिवक्ता साथियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए अधिवक्ता कमेटी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब एक ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जो संपूर्ण भारतवर्ष में पत्रकारों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को साथ लेकर चलता है और बिना भेदभाव के सबको सम्मान प्रदान करता है साथ में उन्होंने आवाहन किया है कि संपूर्ण भारतवर्ष के अधिवक्ता साथी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के उत्थान के लिए आगे आएं और एकजुट होकर समाज हित में कार्य करें ।
Vardan India News (247)*
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, सदस्य एडवोकेट वीरेंद्र कुमार राजपूत, एडवोकेट जीतेंद्र त्रिवेदी, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा, कानपुर देहात जिला मीडिया प्रभारी शिवकरण शर्मा, राजकुमार, शिवकुमार मिश्रा इत्यादि लोग बैठक में उपस्थित रहे ।
आइए सुने एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर जी के शब्दों में संगठन के विषय पर मीडिया से कुछ खास बातचीत।

