सनातन संस्कृति स्वाभिमान मंच मां गंगा के पावन तट सरसैया घाट कानपुर में आरती के साथ हुवा संपन्न
आज कानपुर सरसैया घाट में सनातन संस्कृति स्वाभिमान मंच के द्वारा बताया गया कि देश में स्वतंत्रता के बाद से ही मुस्लिम आतंकवाद ने आम हिंदुओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया हैं अलगाववादी संगठन ने कश्मीर को मुख्य धारा से अलग-थलग कर दिया हमारी तीनों सेनाओं के जवानों को धोखे से हताहत किया कश्मीर के निवासियों को केवल हिंदू होने के कारण बुरी तरह से काटा गया माता बहनों की अस्थम लूटी गई जबरन इस्लाम कबूल वाया गया फिर भी तत्कालीन सरकारों वोट के लालच में भाईचारा का संदेश देती रही और आतंकवाद को कुचलने को कोई गंभीर प्रयास नहीं किया जिससे आतंकवादियों का साहस बढ़ता गया जीता हुआ युद्ध मेज पर हर तरह जिसमें हमारी सेनाओं का मनोबल गिरता गया जवान एवं निर्दोष हिंदू बलिदान होते रहे सरकारें मौन बनी रहीं परिणामस्वरूप 19 जनवरी 1990 को असंख्य निर्दोष हिंदू परिवारों की निर्मम हत्या कर दी गई कई परिवार में एक भी व्यक्ति अंतिम संस्कार तक के लिए जिंदा नहीं बचा जिसमें महिलाएं मृत बालक भी शामिल होते मंच इसी कार्य पूर्व हमले की घोर निंदा करता है वर्तमान सरकार द्वारा हिंदू हित संरक्षण एवं कश्यप ऋषि की पावन भूमि कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में समाहित करने पंडित दीनदयाल जी के स्वपन सरकार हेतु समस्त प्रयासों की सराहना करता है उन्हीं निर्देश सो बलदानिया की पुण्य आत्माओं को उसी तिथि पर 19 जनवरी को मंच द्वारा मौत सनातन प्रदान एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम राष्ट्रीय धर्म चार्य पूज्य वीरेंद्र मधुर महाराज जी के सानिध्य में मां गंगा के पावन तट सरसैया घाट पर 2:00 बजे संपन्न हुआ संत समाज में वीरेंद्र मधुर जी महाराज राष्ट्रीय धर्माचार्य, जय नारायण शुक्ला, लेफ्टिनेंट राजकुमार तिवारी, राकेश दीक्षित, के साथ में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सदस्य इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह और केशव तिवारी संघ चंद्र शेखर जी उपस्थित रहे।


