सरकारी राजस्व की हानि व ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान
सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती नेहा कटियार जी ने कहा कि महाविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के बीएड शिविर पंच दिवसीय मेरे ही अनुमति से , तो फिर डॉ शुभिका सरकारी प्रधानाचार्य की ड्यूटी उत्तर प्रदेश के किस शासनादेश के तहत———-
विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अलीगढ़ में भारत स्काउट और गाइड का बीएड पंच दिवसीय शिविर में डॉ शुभिका प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की ड्यूटी लगाई गई। सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में है।
डॉ शुभिका सरकारी प्रधानाचार्य को प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के कार्य के लिए सरकारी सुविधाएं भी दिलवाई गई। यानी कि सरकारी रीलिविंग, सरकारी वेतन, जिस महाविद्यालय में शिविर में ड्यूटी लगी उससे मानदेय एवं आने जाने का व्यय भी दिलवाया गया। एक ही समय में दोहरा लाभ दिलवाया गया।
प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के कार्य हेतु एवं अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए, अपनी आय बढ़ाने के लिए एवं डॉ शुभिका सरकारी प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई के व्यक्तिगत लाभ के लिए और उनकी आय बढ़ाने के लिए
सरकारी राजस्व की हानि करते हुए , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई के ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई का भी नुकसान कराया।
डॉ शुभिका प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई को प्राइवेट एनजीओ के नाम पर वर्ष भर में कितनी सरकारी रीलिविंग दी जा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार का कोई शासनादेश हों तो एक छायाप्रति उपलब्ध कराएं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की छात्राओं को उस समय कौन पढ़ाता है? जिस समय डॉ शुभिका प्राइवेट एनजीओ के कार्य से अलीगढ़ क्षेत्र में जो कि 50 किलोमीटर का है। कॉलेज के समय में ही जाना होता है।
यानी कि सरकारी वेतन पर प्राइवेट एनजीओ कार्य। सरकारी राजस्व की हानि और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान कराया जा रहा है। पूर्व में भी सैकड़ों पत्र दिए गए हैं। मगर आज तक कोई भी जांच एवं कार्यवाही नहीं की गई।
क्या सरकारी प्रधानाचार्य होने के नाते अपनी मनमानी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान मैं पलीता लगाने का कार्य नहीं कर रहे हैं।
जबकि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के कार्य हेतु स्वतंत्र दल मौजूद है।
प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के अनुसार भारत स्काउट गाइड सोसायटी एक्ट अधिनियम 1860 के अंतर्गत पंजीकृत एक गैर राजनीतिक, स्वयंसेवी संस्था है।
प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी प्रधानाचार्य डा शुभिका जी कहा गया कि यदि आपको समाज सेवा करनी है तो सरकारी वेतन पर क्यों? सरकारी वेतन आपको राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की ग्रामीण छात्रों को पढ़ाने के लिए दिया जाता है। न कि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट गाइड के कार्य हेतु। सरकारी सुविधाओं पर समाज सेवा कर रही हैं, या अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए और अपनी आय बढ़ाने के लिए।
सन 2018 से अब तक डॉ शुभिका प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई के कार्यकाल की जांच होना अति आवश्यक है।
क्या यह बात सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती नेहा कटियार जी को
ज्ञात नहीं है। जांच आवश्यक है।
जो भी सरकारी राजस्व की हानि अब तक हुई है। और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई में ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हुआ है।
उसकी भरपाई डॉ शुभिका जी से एवं भारत स्काउट और गाइड के अधिकारी के निजी वेतन से की जानी चाहिए।
इस भरपाई का संबंध भारत स्काउट और गाइड के खाते से नहीं होना चाहिए। क्योंकि उस खाते में सभी बच्चों का शुल्क का रुपया होता है एवं उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार का अनुदान का रुपया जमा होता है जोकि बच्चों की प्रशिक्षण एवं
बच्चों के विकास हेतु मिलता है।
बीएड पंच दिवसीय भारत स्काउट गाइड के गाइड विंग शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए कम से कम योग्यता सीनियर एचडब्ल्यूबी रीयूनियन कोर्स है। जिसको प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्रांक संख्या सहित सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती नेहा कटियार जी को दिया जा चुका है। डॉ शुभिका प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई ना तो सीनियर एचडब्ल्यूबी,ना ही रीयूनियन कोर्स। तो फिर ड्यूटी किस आधार पर ,किस के आदेश के तहत लगाई गई।
डॉ कंचन जैन सीनियर एचडब्ल्यूबी रीयूनियन कोर्स होते हुए भी शिविर में वर्षों से ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उप संरक्षक भारत स्काउट और गाइड से अनुरोध है कि बच्चों के हित को देखते हुए जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
