सेवा संकल्प का चौथा रक्तदान शिविर 13 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर नगर में होगा, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सहित कई संगठन करेंगे सहयोग

सरोजिनी नगर /लखनऊ : रक्तदान को लेकर रविवार को सेवा संकल्प फाउंडेशन की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें गुरुवार को होने वाले रक्तदान की तैयारियो को लेकर चर्चा हुई व सभी को रक्तदान के लिये शपथ दिलायी गयी।

रक्तदान के महत्व को बताते हुए संगठन के ट्रस्टी अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि हम एक यूनिट रक्तदान से मरीज की जान बचा सकते है , रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता प्रत्येक 18-65 वर्ष का स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है।

संगठन सेवा संकल्प के संस्थापक/अधिवक्ता महेन्द्र सिंह कन्वाल यूपी प्रदेश सचिव नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने बताया कि ये संगठन का चौथा शिविर है इस बार ये शिविर उनकी स्वर्गीय माता श्रीमती इन्द्रा देवी जी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर होगा।

संगठन के कार्यक्रम संयोजक इन्द्र्सेन जी ने बताया शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर नगर अधीन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उ.प्र. लखनऊ में करवाया जा रहा है , उन्होंने कहा कि खून कि कमी से किसी की जान ना जाए इसलिये ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता होना जरूरी है, इसके लिये सरकारी विभागों से सामंजस्य स्थापित करते हुए सामाजिक व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार एस.जी.पी.जी. आई ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संस्थापक/अधिवक्ता महेन्द्र सिंह कन्वाल ने बताया की एस.जी.पी. जी.आई. ब्लड बैंक लखनऊ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा . नीरज गुप्ता जी से शिविर के आयोजन की स्वीकृति भी मिल गयी है , शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। बैठक समापन पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को रक्तदान की शपथ दिलायी गयी व सहयोगी संस्थाएं अंतराष्ट्रीय संस्था निफा , सरोजनीनगर नगर बार एसोशियशन लखनऊ , श्री बाला जी एंटरप्राइजेज, ऊँ साईं सेवा रक्त ग्रुप, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, ग्लोबस इंटरप्राइजेज, ह्यूमन राइट एक्शन फोरम का सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया। बैठक में संस्थापक एड.महेन्द्र सिंह कन्वाल, संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी श्री त्रिलोक सिंह, संस्थापक सदस्य कविता सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, डा. शिवानी सैनी, चिरंजीव सिंह, डा. कशिश सैनी, सुरेन्द्र सिंह पठानी, एड.शरद पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक इन्द्रसेन, अरविंद यादव, मनीष यादव, राजा द्विवेदी, राजेश बिष्ट, ऊँ साईं सेवा रक्त ग्रुप से अनीता चंडोक, उपस्थित रहे। रक्तदान से संबंधित जानकारी व पंजीकरण के लिये 7318221022, 7309844444 पर संपर्क कर सकते है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *