स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पी एच सी सरोजिनी नगर मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति
स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पी एच सी सरोजिनी नगर मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है – सेवा संकल्प
सरोजिनी नगर /लखनऊ :
सेवा संकल्प फाउंडेशन व लायन्स क्लब लखनऊ अभिजात द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कुशलपूर्वक सम्पन्न हुआ और इसका सारा श्रेय समस्त सहयोग करने वाले लोगो को जाता है जिसमे सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजिनी नगर प्रभारी चिकित्साधिकारी श्रीमान डा. नीरज कुमार गुप्ता व डा. वसीम शाह के निर्देशन में यह शिविर सदैव की तरह आज भी सफल रहा |
शिविर के सफल संचालन मे लायंस क्लब लखनऊ अभिजात के अध्यक्ष डा . देवाशीष मुखर्जी , श्री जी पी गुप्ता व लायंस क्लब के अन्य सदस्य, सहयोगी संस्थाओ मे सशक्त फाउंडेशन से शुभम द्विवेदी, आदर्श मिश्रा, नव सृजन ट्रस्ट से हर्षिता श्रीवास्तव, विजन साइंटिफिक से अश्वनी श्रीवास्तव व ओम सिंह, यूनिक इंडियन फाउंडेशन से आयुष राठौर, ग्लोबस एडवरटाइजिंग से कुशाग्र गुप्ता, दैनिक भास्कर से शशिकांत तिवारी, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक की समस्त टीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मनीष यादव, दीपू, बबलू, विनय यादव इत्यादि का भरपूर सहयोग व महत्वपूर्ण योगदान रहा |
कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के विभागाध्यक्ष माननीय प्रो. शीतल प्रसाद पटेल एवं अर्बन डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर डा. सुनील कुमार यादव जी के द्वारा मुहिम की सराहना की गई और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहे ऐसी इच्छा जाहिर की ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे रक्तदानी राजेश बिष्ट, मंजीत कश्यप, विमलेश प्रताप सिंह, मनीष विमल , राजा द्विवेदी , विनोद पाल तथा CRPF जवान श्री चेतमल, सूरज रावत इत्यादि जिन्होने सहयोग के साथ साथ रक्तदान करते हुए स्वतन्त्रता दिवस को अपने जीवन के किए यादगार बनाया और ये प्रण भी लिया की आगे भी मौका मिलने पर नियमित रक्तदान भी करते रहेंगे ।
शिविर के समापन से पहले सेवा संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता महेन्द्र सिंह कन्वाल जी ने अपने जीवन का आठवां रक्तदान करते हुए युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए आगे आने का निवेदन किया क्यूंकि अगर हम रक्तदान करेंगे नही तो ईश्वर ना करे कभी जरूरत पड़े तो हम पाएंगे कैसे इसीलिए रक्तदान अवश्य करे क्यूंकि किसी को जीवन देना से बड़ा कोई दान नही होता ।