हमारे कई बार क्षेत्रीय विधायक को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं होता – क्षेत्रीय जनता

October 5, 2022 by No Comments

समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि, आज गोविंदनगर विधानसभा के अंतर्गत, वार्ड – 34 रतनलालनगर, महादेवनगर कच्ची बस्ती एच. आई. जी. पुल रतनलालनगर से रेलवे क्रॉसिंग तक यह लगभग आधा किलोमीटर सड़क हैं, जो कि क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, अधिक टूटी हुई हैं। जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों ( बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों व महिलाओं ) तथा राहगीरों को आवागमन में अधिक असुविधा होती हैं, और गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना हैं, हम कई बार क्षेत्रीय विधायक को लिखित रूप में संज्ञान में दे चुके हैं, उसके बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं होता हैं। जब सड़क के गड्ढों में जल भर जाता हैं, तो बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। एक तरफ कानपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जा रहा हैं, और दूसरी तरफ यह सड़क लगभग 25 वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था, गंभीर स्थिति में है। आज मैंने सड़क के गड्ढों पर जहां अधिक पानी भरा हुआ था, वहां पर लेटकर और क्षेत्रीय लोगों ने एकत्र होकर अपना आक्रोश व विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय पार्षद क्षेत्रीय, क्षेत्रीय विधायक, कानपुर नगर निगम तथा कानपुर सांसद के मुर्दाबाद के नारे लगाए। कानपुर नगर निगम तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से हार्दिक प्रार्थना कर रहा हूं, कि अतिशीघ्र निरीक्षण कराकर सड़क व नाली का निर्माण कराएं। अन्यथा हम विवश होकर विशाल धरना – प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उसी दूसरी तरफ कानपुर शहर को गंगाबैराज पर वोट क्लब का निर्माण कराया गया हैं, मैं कहना चाहता हूं, कि अभी हमें स्टीमर व बोट नहीं चाहिए, अभी हमें सुंदर रोड चाहिए। गोविंदनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मुख्य सड़कें हैं, जो कि अधिक गंभीर अवस्था में हैं, अधिक गड्ढे बनें हुए हैं, बर्रा – 7 की भी सड़कें अधिक जर्जर स्थिति में है। समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित, गुड्डू, ननकीबाई, अन्नू, सुजीत आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।

Please Like Subscribe Channel
Vardan India News (247)*
https://m.youtube.com/watch?v=7trjOahGHmI&feature=youtu.be

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *