11 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, अपनी सूझबूझ से बच्ची सुरक्षित ।
(वाराणसी) भेलूपुर थाना अंतर्गत एक 11 साल बच्ची का अपहरण की कोशिश की सूचना सामने आई है आपको बता दें कि एडवोकेट विशाल नारायण सिंह ने यह घटना की जानकारी देते हुवे बताया कि दिव्यानंदकी बेटी कनिका सिंह 11 वर्षीय बेटी जो लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा है जो 13 सितंबर 2022 को बच्ची अपने घर से दोपहर लगभग 1:20 पर निकल कर जा रही थी उस समय घर से महज 25 – 30 मीटर दूर गली में एक व्यक्ति द्वारा उसका हाथ पकड़ कर अपहरण करने की कोशिश की गई इतने में बच्ची ने सूझबूझ से काम किया उसने अपने हाथ में पानी की बोतल से उससे व्यक्ति के ऊपर प्रहार कर हांथ छुड़ाकर अपने घर की तरफ भाग आई और घटना की जानकारी परिवार को दी इसके बाद परिवार वालों ने यह जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी । अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा पुलिस को प्रथम प्राथमिकी दर्ज करके उचित कार्यवाही करने का निवेदन पत्र भी सौंपा है ।
संवाददाता – नेहा द्विवेदी वाराणसी

